अभिनव अरोड़ा की भक्ति पर सवाल!

'तू आज भी स्कूल नहीं गया' ये कमेंट आध्यात्मिक उपदेशक कहलाने वाले अभिनव अरोड़ा के हर Instagram पोस्ट पर दिख जाएगा.

अब अभिनव अरोड़ा और उनके पिता तरुण राज अरोड़ा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. 

अंकित नाम के यूट्यूबर का आरोप है कि अभिनव के पिता उन्हें बाजार में एक उत्पाद की तरह बेचने की कोशिश कर रहे हैं. 

अभिनव अरोड़ा कई इंटरव्यू में शब्द-दर शब्द एक ही उत्तर देते पाए गए थे.

10 साल के अभिनव अरोड़ा खुद को देश के सबसे कम उम्र के आध्यात्मिक उपदेशक बताते हैं.

उनके इंस्टाग्राम पर 9.86 लाख, फेसबुक पर 2.2 लाख फॉलोअर्स तो वहीं यूट्यूब पर 1.3 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.

वो अपने ज्ञान और भगवान कृष्ण व राधा के प्रति अपने भक्ति के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

हालांकि अभिनव का कहना है कि ये फॉलोअर्स उनके नहीं बल्कि भगवान के हैं.

अब सवाल उठता है कि क्या सच में अभिनव अपने पिता की कठपुतली हैं. लोगों का ये कहना भी है कि उन्हें स्कूल में ध्यान देना चाहिए.