AC सर्विस करवाएं तो ये ध्यान रखें  

(Photos Credit: Unsplash)

गर्मियों से पहले AC की सर्विस करवाना बेहतर होता है ताकि सीजन में कोई परेशानी न आए.  

लोकल टेक्नीशियन से सस्ती सर्विस कराने के बजाय किसी भरोसेमंद और अनुभवी सर्विस प्रोवाइडर को चुनें.

गंदे फिल्टर हवा की गुणवत्ता खराब कर सकते हैं और AC की कूलिंग क्षमता भी कम हो जाती है.  

कम गैस होने पर AC ठीक से ठंडक नहीं देगा, इसलिए इसकी जांच जरूरी है.  

वायरिंग, कंप्रेसर और फैन की मोटर सही से काम कर रही है या नहीं, यह चेक करवाना जरूरी है.  

जमी हुई गंदगी या ब्लॉकेज पानी रिसाव और बदबू की समस्या पैदा कर सकता है.  

AC चालू करके देखें कि वह सही से ठंडक दे रहा है या नहीं.  

किसी प्रमाणित ब्रांड सर्विस सेंटर से ही सर्विस लें ताकि धोखाधड़ी और खराब सर्विस से बचा जा सके.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.