आजकल के जीवन में लोग काफी परेशानियों से घिरे हुए हैं.
ऐसे में कई लोग इन परेशानियों से निजात पाने के लिए आत्महत्या करने का फैसला उठा लेते हैं.
उन्हें लगता है कि उनके दुनिया से चले जाने से शायद परेशानियां खत्म हो जाएंगी. लेकिन परिवार की परेशानी और बढ़ जाती है.
आपने गरूड़ पुराण के बारे में तो ज़रूर सुना होगा. तो चले बताते हैं कि आत्महत्या करने वालों के बारे में गरूड़ पुराण क्या कहता है.
गरूड़ पुराण के अनुसार आत्महत्या करना एक निंदनीय अपराध है.
चलिए बताते हैं कि आत्महत्या वालों के साथ गरूड़ पुराण के अनुसार कैसा सलूक होगा.
कहा जाता है कि ये लोग प्रेत योनि में पहुंच जाते हैं. और अपनी आयु पूरी होने का इंतजार कर कष्ट झेलते रहते हैं.
इनको परिवार द्वारा श्राद्ध करने के बावजूद भी मुक्ति नहीं मिलती है.