इन सेक्टर्स में फैला है अदानी का कारोबार

By: Nisha

गौतम अदानी की कंपनी, अदानी ग्रुप एक भारतीय MNC है जो अलग-अलग सेक्टर में काम कर रही है. 

अदानी ग्रुप, कोयला खनन, व्यापार, बिजली निर्माण, पोर्ट मैनेजमेंट, हरित ऊर्जा, एयरपोर्ट ऑपरेशन्स, नेचुरल गैस, फूड प्रोसेसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी बिजनेस कर रहा है. 

अदानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है अदानी एंटरप्राइज, जो कोयला खनन और व्यापार से जुड़ी है.

Photo: Adani Enterprises

अदानी एंटरप्राइज की तीन मुख्य सहायक कंपनियां हैं: अदानी विल्मर (फूड प्रोसेसिंग), अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स (एयरपोर्ट ऑपरेशन्स) और अदानी रोड ट्रांसपोर्ट (रोड डेवलपमेंट)

Photo: Adani Airports

इसके अलावा, अदानी ग्रीन एनर्जी कंपनी के जरिए सोलर और विंड एनर्जी पर काम किया जा रहा है. 

Photo: Adani Enterprises

अदानी पोर्ट्स एंड सेज़ (SEZ), भारत में सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट कंपनी और स्पेशल इकॉनोमिक जोन है. 

Photo: Adani Enterprises

अदानी पावर, प्राइवेट बिजली निर्माता कंपनी है और अदानी ट्रांसमिशन, पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को संभालती है. 

Photo: Adani Power

अदानी गैस कंपनी भारत में पाइपलाइन के जरिए इंडस्ट्रियल और रेजिडेंशियल ग्राहकों को गैस पहुंचाती है. 

Photo: Adani Gas

वहीं, अदानी विल्मर कंपनी फॉर्चून, आधार, किंग्स, अवसर, राग गोल्ड जैसी कई ब्रांड्स चला रही है. 

Photo: Adani Enterprises