इस बार कब शुरू होगी आदि कैलाश यात्रा?

(Photos Credit: Getty)

भारत में गर्मियां भक्तों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होती हैं. इस दौरान हिमालय के सबसे प्रसिद्ध मंदिर खुल जाते हैं.

कई धार्मिक यात्राएं शुरू हो जाती है. चार धाम यात्रा भी शुरू होने को है. लाखों लोगों ने चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

हिमालय में ही चार धाम यात्रा की तरह एक और यात्रा काफी फेमस है. हालांकि, यहां तक पहुंचने का रास्ता काफी दुर्गम है.

आदि कैलाश की यात्रा आसान नहीं होती है. माना जाता है कि आदि कैलाश के दर्शन कुछ ही लोगों को नसीब होते है.

इस साल आदि कैलाश की यात्रा कब शुरू होगी? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. आदि कैलाश पंच कैलाशों में सबसे पवित्र शिखर माना जाता है. कहा जाता है कि इसी जगह पर भगवान शंकर अपने परिवार के साथ रहते हैं.

2. मान्यता ये भी है कि आदि कैलाश पर्वत पर ही भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. यही वजह है कि भक्तों के लिए ये जगह काफी पवित्र है.

3. इस साल आदि कैलाश यात्रा दो बार होगी. गर्मियों में आदि कैलाश यात्रा 15 मई से शुरू होगी. ये यात्रा बरसात से पहले तक चलेगी.

4. इस साल दूसरी बार आदि कैलाश यात्रा 14 सितंबर से शुरू होगी. ये यात्रा भी एक महीने तक चलेगी. आप कभी भी इस यात्रा को कर सकते हैं. 

5. आदि कैलाश तक पहुंचने के लिए 1200 किमी. से ज्यादा का सफर तय करना पड़ता है. इसके अलावा 2-3 किमी. की ट्रेकिंग भी करनी पड़ती है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.