विराट अनुष्का से उम्र के मामले में कितने बड़े हैं?

(Photos: Social Media)

विराट और अनुष्का एक ऐसा कपल है जिसकी चर्चा होती रहती है.

दोनों ही अपने-अपने फील्ड के दिग्गज हैं.

किक्रेट ग्राउंड में अनुष्का को देख विराट के फैंस खुश हो जाते हैं.

दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी.

शादी से पहले ही दोनों के डेट करने की चर्चा काफी तेज थी.

दोनों एक साथ कई अलग-अलग जगह देखने को मिलते है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट उम्र में अपनी पत्नी से छोटे हैं.

अनुष्का का जन्म मई 1988 में हुआ तो वहीं विराट का नवंबर 1988 में.