आंख मूंद कर ना करें AI पर भरोसा

Photos: Pixabay/Pexels

आर्टिफीशियल इंटिलेजेंस आधारित टूल्स अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. 

फोन से लेकर मेसेजिंग ऐप तक में AI टूल्स का ऐक्सेस मिल जाता है लेकिन इन्हें इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

AI एक मशीन आधारित टेक्नोलॉजी है. यह सिर्फ डाटा पर आधारित  होता है. 

इसलिए AI के फैसले या रिजल्ट्स पर पूरी तरह से भरोसा करने से पहले उन्हें खुद से भी जांच लें. AI गलतियां कर सकता है.

कई मॉडल्स लगातार सीख रहे होते हैं और उन्हें बेहतर बनने में वक्त लगता है. ऐसे में उनपर भरोसा करना आपको भारी पड़ सकता है.

AI टूल्स को अपनी निजी जानकारी जैसे कि पासवर्ड, बैंक डिटेल्स आदि साझा ना करें. वह इस डाटा का इस्तेमाल किसी और को जानकारी देते वक्त गलती से कर सकता है. 

यह सेसिंटिव डाटा लीक होने से आपको नुकसान होने की गुंजाइश है.

AI का उपयोग किसी को नुकसान पहुंचाने या किसी के साथ फ्रॉड करने के लिए ना करें. 

ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है और आपको कड़ी सजा सुनाई जा सकती है.