AI से बन रहे फर्जी आधार कार्ड, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

(Photo Credit: social media)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा है. AI का उपयोग कर फर्जी आधार कार्ड तक बनाया जा रहा है.

AI से बने नकली आधार कार्ड दिखने में असली जैसे लग सकते हैं, लेकिन इनमें कुछ गड़बड़ियां होती हैं जिन्हें पहचान कर आप असली और नकली की पहचान कर सकते हैं.

असली आधार कार्ड में पासपोर्ट साइज फोटो स्पष्ट और अच्छी क्वालिटी की होती है. नकली में तस्वीर थोड़ी धुंधली या बदली हुई हो सकती है.

हिंदी और अंग्रेजी में लिखे गए अक्षरों का आकार, स्टाइल और अलाइनमेंट नकली आधार कार्ड में असमान्य हो सकते हैं.

UIDAI और भारत सरकार के लोगो का स्थान और स्पष्टता असली आधार कार्ड में सटीक होती है, जबकि नकली में यह टेढ़े या फेडेड हो सकते हैं.

असली आधार कार्ड जांचने का सबसे पक्का तरीका QR कोड स्कैन करना है.असली आधार कार्ड का QR कोड स्कैन करने पर UIDAI की वेबसाइट से जुड़ी असली जानकारी सामने आती है.

आप UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar पर जाकर भी अपने आधार की वैधता की जांच कर सकते हैं.

12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा डालें. यदि आधार कार्ड असली है, तो Aadhaar Verification Completed का मैसेज दिखाई देगा.

VID यानी Virtual ID, एक 16 अंकों की अस्थायी आईडी होती है, जिसे सिर्फ आधार कार्ड धारक ही जनरेट कर सकता है. यह आपके असली आधार नंबर से लिंक होती है और आपकी पहचान को सुरक्षित रखती है.