भारतीय मूल के अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अगले अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं.
वह वर्तमान अध्यक्ष डेविड मलपास की जगह लेंगे, जिन्होंने इस साल फरवरी में पद छोड़ने की अपनी योजना की घोषणा की थी.
63 वर्षीय अजयपाल सिंह बंगा वर्तमान में जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं.
उन्होंने पहले 11 वर्षों तक मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद संभाला था.
बंगा एक भारतीय सेना अधिकारी के बेटे हैं और उनका जन्म पुणे की खड़की छावनी में हुआ था.
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद में एमबीए किया था.
पढ़ाई के बाद उन्होंने नेस्ले एसए में काम किया और बाद में पेप्सिको इंक में शामिल हो गए.
साल 1996 में, उन्होंने सिटीग्रुप के लिए काम करना शुरू किया और यहां कई बड़े पद संभालने के बाद उन्होंने 2009 में मास्टरकार्ड जॉइन किया.
अजय बंगा को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री के अलावा और भी कई बड़े अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है.