अजिंक्य रहाणे के बारे में जानें ये खास बातें

IPL 2023 में CSK की तरफ से खेलते हुए अजिंक्य रहाणे लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही अजिंक्य रहाणे को 7 जून से होने वाले WTC फाइनल के लिए टीम में चुना गया है.

हमे आपको अजिंक्य रहाणे के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं जो आज तक आपको नहीं पता होगी.

अजिंक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को महाराष्ट्र के अहमदनगर में हुआ था. उनकी पत्नी का नाम राधिका धोपावकर  हैं.

बचपन में अजिंक्य रहाणे कराटे खेलते थे. उन्होंने 8 साल की उम्र में ब्लैक बेल्ट का खिताब हासिल किया.

अजिंक्य रहाणे पांच नंबर पर बेटिंग करते हुए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं.

रहाणे ने जिस टेस्ट मैच में शतक लगाया है, उस मैच में भारतीय टीम कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा.

अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर दो बार 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं.

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम कभी भी टेस्ट मैच नहीं हारी है.