इंडिया की पहली AK-47 किसके पास?

(Photos Credit: Getty/AI)

दुनिया भर में तमाम हथियार हैं. आज के समय में नए-नए हथियार हैं लेकिन कुछ वीपेन सबसे अलग होते हैं.

एके-47 दुनिया की सबसे घातक राइफल है. इसके आगे दुश्मन का बचना नामुमकिन माना जाता है. 

एके-47 की वजह से दुनिया भर में बहुत सारे लोगों की जान जाती है. इस हथियार को क्लाशिनिकोव भी कहा जाता है.

एके-47 बंदूक एक बार में 600 राउंड गोली फायर करती है. इस बंदूक की रेंज 300-350 मीटर मानी जाती है.

भारत में पहली एके-47 किसके पास थी? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. भारत में सेना के पास एके-47 रखने की इजाजत होती है. आम आदमी इस खतरनाक हथियार को नहीं रख सकते हैं.

2. भारत में 1990 के आसपास एके-47 की एंट्री मानी जाती है. उस समय ये बंदूक बिहार में आई थी.

3. बिहार के कुख्यात बाहुबली अशोक सम्राट के पास एके-47 होती थी. अशोक सम्राट भारत में एके-47 रखने वाले शख्स हैं.

4. कहा जाता है कि भारत में 1990 में पहली बार एके-47 से कोई हत्या हुई थी. बाद में देश भर में कई गैंग्स के पास एके-47 पहुंच गई.

5. 90 के दशक में ही बिहार में हवाई जहाज क्रैश हुआ था. उसमें एके-47 का जखीरा था. तब आम लोगों के पास एके-47 आ गई थी.

6. भारत में एके-47 रखने वाले पहले शख्स बिहार के बाहुबली अशोक सम्राट थे. 1995 में एनकाउंटर में अशोक सम्राट मारा गया था.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.