बेहद फिल्मी है अखिलेश और डिंपल यादव की लव स्टोरी 

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का जन्म साल 1973 में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में हुआ था.

अखिलेश यादव ने शुरुआती पढ़ाई सैफई के सेंट मैरी स्कूल से की थी. इसके बाद अखिलेश को राजस्थान के धौलपुर स्थित मिलिट्री स्कूल में पढ़ने के लिए भेज दिया गया.

यहां से पढ़ाई के बाद अखिलेश ने मैसूर के जयचामाराजेंद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया और फिर वहां से एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया.

इसके बाद अखिलेश ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने चले गए और सिडनी यूनिवर्सिटी से एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की.

जब अखिलेश यादव इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, उसी दौरान उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए डिंपल से हुई.

इसके बाद दोनों दोस्त बन गए और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. जब वे देश वापस लौटे तो डिंपल से शादी के लिए अपनी दादी को मनाया.

लगभग हर लव स्टोरी की तरह इस लव स्टोरी में भी शादी के लिए अखिलेश को काफी मेहनत करनी पड़ी और अपने पिता मुलायम सिंह यादव को मनाना पड़ा.

बाद में मुलायम मान गए और 24 नवंबर 1999 को अखिलेश और डिंपल शादी के बंधन में बंध गए. दोनों के 2 बेटियां और एक बेटा है.

अखिलेश साल 2000 में पहली बार कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद बने थे और फिर 3 बार उन्होंने चुनाव जीता.

साल 2012 में उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और यूपी विधानसभा का चुनाव लड़कर जीत हासिल की और मुख्यमंत्री बने.

जनवरी 2017 में अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बने. उसके बाद से वह पार्टी के मुखिया की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

साल 2019 में उन्होंने आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा को बीजेपी से हार का सामना करना पड़ा.