ये उपाय करके घर में ला सकते हैं समृद्धि

Images Credit: Meta AI

अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को है. इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से घर में धन और समृद्धि को आती है. चलिए ऐसे 8 उपाय बताते हैं.

इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करें. धन और समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के लिए दीया जलाएं.

देवी लक्ष्मी को केसर और हल्दी का तिलक लगाएं. इससे माता प्रसन्न होंगी और आपके जीवन में धन का आगमन होगा.

अक्षय तृतीया पर भगवान कुबेर की पूजा करें. उनके आशीर्वाद से आय और अवसरों के नए सोर्स खुलेंगे.

किसी जरूरतमंद या किसी मंदिर में पानी का बर्तन दान करें. इससे घर में समृद्धि और शांति आती है.

अक्षय तृतीया पर गरीबों को भोजन कराने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है और आपकी फैमिली की सेहत अच्छी रहती है.

पूर्वजों की याद में पितृ दर्पण करें. इससे पितृ दोष दूर होता है और शांति, सुरक्षा और आशीर्वाद मिलता है.

गर्मियों के लिए जरूरी चीजें जैसे छाता, पंखा दान करें. ये साधारण चीजें देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करती हैं.

पूजा घर में एकाक्षी नारियल रखें. इसे पवित्र माना जाता है. यह बाधाओं को दूर करता है और घर में धन आता है.