अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी सहित क्या खरीदें और क्या नहीं?

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की आराधना की जाती है. इस दिन कुछ चीजों को खरीदारी करना शुभ तो कुछ को अशुभ माना जाता है.

अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. सोना को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. 

यदि आप अक्षय तृतीया के दिन सोना नहीं खरीद सकते हैं तो इस दिन मिट्टी का घड़ा या इससे बना कोई बर्तन या दीया खरीद सकते हैं. 

अक्षय तृतीया के दिन रूई खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है. रूई खरीदने से घर में जहां सुख-शांति आती है, वहीं धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है. 

अक्षय तृतीया के दिन जौ और पीली सरसों खरीदना भी शुभ माना जाता है. यह सोना-चांदी खरीदने जितना ही शुभ होता है.

अक्षय तृतीया के दिन बर्तन और कौड़ी खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन तांबे या पीतल के बर्तन खरीदने से घर में धन बढ़ता है.

अक्षय तृतीया के दिन लोहे की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए क्योंकि इसे अशुद्ध धातु माना जाता है.

अक्षय तृतीया के दिन धारदार और नुकीली चीजें जैसे चाकू, छुरी, कैंची, कुल्हाड़ी आदी की खरीदारी को अशुभ माना गया है.

अक्षय तृतीया के दिन काले रंग की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. काला रंग नकारात्मकता और शनि ग्रह से जुड़ा होता है.

अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी कांटेदार पौधे घर नहीं लाने चाहिए. इस दिन कैक्टस और क्रोटन जैसे पौधे नहीं खरीदने चाहिए.