Photo Credit- Social Media
दुनिया के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च 1879 को जर्मनी में हुआ था. उनके माता-पिता ने पहले नाम अब्राहम रखा था.
Photo Credit- Social Media
आइंस्टीन के दिमाग में एक औसत इंसान के दिमाग में मौजूद सेल से कई ज्यादा सेल थे.
Photo Credit- Social Media
एक बार आइंस्टाइन को उनके गणित के प्रोफेसर ने लेजी डॉग तक कह दिया था क्योंकि वह पढ़ाई में बहुत कमजोर थे.
Photo Credit- Social Media
आइंस्टीन की व्यस्तता के चलते तलाक हो गया था. जब उन्हें नोबेल प्राइज मिला तो उस पैसे को तलाक के बाद अपनी पत्नी को दे दिया था.
Photo Credit- Social Media
आइंस्टीन को संगीत में खासी रूचि थी. अल्बर्ट ने एक बार यह तक कह दिया था कि यदि वे वैज्ञानिक न होते तो जरूर एक संगीतज्ञ होते.
Photo Credit- Social Media
अल्बर्ट आइंस्टीन को नोबेल प्राइज उनके थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी के खोज के लिए नहीं बल्कि फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट के लिए मिला था.
Photo Credit- Social Media
आइंस्टीन ने केवल 16 वर्ष की उम्र सन् 1895 में अपना पहला वैज्ञानिक शोध पत्र निकाला था.
Photo Credit- Social Media
जब आइंस्टीन 17 साल के थे तो कॉलेज एंट्रेंस के एग्जाम में गणित और विज्ञान को छोड़कर सभी विषयों में फेल हो गए थे.
Photo Credit- Social Media
टाइम मशीन की कल्पना सबसे पहले आइंस्टीन ने ही की थी और इस विषय पर उन्होंने कई शोध भी किए थे.
Photo Credit- Social Media
आइंस्टीन ने सबसे प्रशिद्ध खोज सापेक्षतावाद का सिद्धांत अर्थात् E=mc2 की खोज की.
Photo Credit- Social Media
अल्बर्ट आइंस्टीन तीन देशों के नागरिक रहे. वे जन्म से 1901 तक जर्मनी के, 1901 से 1932 तक स्विट्जरलैंड के और 1932 से अपनी मौत तक अमेरिका के नागरिक रहे.
Photo Credit- Social Media
आइंस्टीन ने अपने अंतिम क्षणों में नर्स को जर्मन भाषा में कुछ कहा था, लेकिन नर्स को जर्मन भाषा नहीं आती थी. इस तरह आइंस्टीन के कहे अंतिम शब्द राज की तरह दफन हो गए.
Photo Credit- Social Media