ATM से कैश निकालने की लिमिट

डिजिटल बैंकिंग के जमाने में हमारे ज्‍यादातर काम ऑनलाइन पेमेंट से हो जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी ना कभी आपको कैश की जरूरत होती ही है.

कैश के लिए हम एटीएम का रुख करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एटीएम से कैश निकालने की लिमिट क्या है. हम आपको बताते हैं

एसबीआई के नियमों के अनुसार आप एक दिन में कम से 100 रुपये और अधिक से अधिक 20 हजार रुपये एटीएम से निकाल सकते हैं.

PNB के प्लैटिनम और Rupay डेबिट कार्ड के जरिए आप एक दिन में 50,000 रुपये तक निकाल सकते हैं.

पीएनबी मास्टर डेबिट कार्ड या क्लासिक Rupay कार्ड से 25,000 रुपये ही निकाले जा सकते हैं.

एचडीएफसी बैंक के प्लैटिनम डेबिट कार्ड के जरिए आप 1 लाख रुपये रोजाना कैश निकाल सकते हैं. हालांकि अन्य कार्ड्स पर लिमिट कम है.

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, प्लेटिनम चिप कार्ड के जरिए 1 लाख रुपये तक कैश निकाल सकते हैं. 

इसके अलावा आईसीआईसीआई के Visa सिग्नेचर डेबिट कार्ड के जरिए 1.5 लाख रुपये निकाल सकते हैं.

बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम से महीने में 5 बार फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा देते हैं, जबकि मेट्रो सिटी में यह लिमिट 3 बार है.