50 दिनों तक चलेगी इस स्मार्टवॉच की बैटरी, जानें खासियत

Amazfit ने प्रीमियम फीचर्स के साथ लिमिटेड एडिशन वाली मेटल स्मार्टवॉच लॉन्च किया है. नई Amazfit GTR 4 Limited Edition को वन-पीस ग्लास सेरेमिक रियर पैनल और स्टेनलेस स्टील फ्रेम डिजाइन के साथ लाया गया है. 

courtesy-Amazfit Website

इसमें 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले और रियर-टाइम GPS ट्रैकिंग के लिए डुअल-बैंड GPS सपोर्ट के साथ आती है. इसे इनफाइनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है. 

courtesy-Amazfit Website

इसमें 200 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉट फेसेज दिया गया है. इस वॉच में रूट फाइल्स इंपोर्ट करने का विकल्प भी दिया गया है. 

courtesy-Amazfit Website

 Amazfit GTR 4 Limited Edition में 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट दिया गया है. इस लिस्ट में साइकिलिंग, रनिंग, वॉकिंग, स्विमिंग और इनडोर स्पोर्ट्स वगैरह शामिल किया गया है. 

courtesy-Amazfit Website

इसमें Bio Tracker 4.0 PPG बायोमेट्रिक ऑप्टिकल सेंसर दिया गया है. जिसके साथ ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट रेट और स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग जैसे फंक्शन भी मिलते है. 

courtesy-Amazfit Website

इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिए गए हैं, जिनकी मदद से बिना फोन को हाथ लगाए ही ब्लूटूथ कॉलिंग की जा सकती है. 

courtesy-Amazfit Website

स्मार्टवॉच के जरिए म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंट्रोल करने का फीचर दिया गया है. इसके साथ ही इवेंट्स रिमाइंडर, टू डू लिस्ट, स्मार्ट नोटिफिकेशन और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स से लैस किया गया है. 

courtesy-Amazfit Website

इसमें 475mAh की बैटरी दी गई है. जिसके जरिए सामान्य इस्तेमाल पर 14 दिनों और बैटरी सेवर मोड पर 50 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. 

courtesy-Amazfit Website

courtesy-Amazfit Website

courtesy-Amazfit Website

इस स्मार्टवॉच को अमेरिका में लॉन्च किया गया है. जहां पर इसकी कीमत 249.99 डॉलर (करीब 20,000 रुपये) है.