कभी गैराज में शुरू हुई थी  Amazon कंपनी, आज दुनियाभर में फैला है कारोबार

अमेरिका की मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी, Amazon दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. 

5 जुलाई 1994 को जेफ बेजोस ने अमेजन की स्थापना एक गैराज में की थी और तब से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

आज दुनियाभर में लाखों लोगों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का दूसरा नाम है अमेजन. यह कंपनी इंटरनेट बूम आने से पहले शुरू हुई थी और आज भी टॉप पर है. 

अमेजन यूएसए की पांच टॉप टेक कंपनियों में से एक और 13 देशों में ऑपरेशनल है. यह दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है. 

हालांकि, सबसे पहले अमेजन को एक बुक-सेलिंग वेबसाइट के रूप में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने अपनी पहली किताब, Fluid Concepts and Creative Analogies साल 1995 में बेची.

शुरुआती दिनों में जब भी कोई अमेजन से कुछ खरीदता था तो एक घंटी बजती थी जिससे कर्मचारियों को मोटिवेशन मिलती थी. 

साल 2007 में कंपनी ने यूएसए में रीडिंग टैबलेट, अमेजन किंडल लॉन्च किया था और लॉन्च के साढ़े पांच घंटे में ही इसका पहला बैच बिक गया था.

अमेजन में दुनियाभर से 1.25 मिलियन लोग काम करते हैं और अमेजन के कर्मचारियों की संख्या गूगल, अलीबाबा और मेटा की तुलना में कहीं ज्यादा है. 

अमेजन की कई सहायक कंपनियां भी हैं, जिनमें से कुछ बहुत फेमस हैं जैसे मूवी रिव्यू वेबसाइट आईएमडीबी, गुडरीड्स, होल फूड्स, ऑडिबल और लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच आदि.