अमेरिका में क्यों गिरा -48°C तक तापमान
अमेरिका में बर्फीले तूफान के कारण तापमान -48°C तक गिर गया.
बर्फबारी और बर्फीले तूफान ने अब तक 40 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.
बम चक्रवात यानी बहुत जल्द तेज होने वाला कम दबाव वाला सिस्टम.
कम दबाव वाली हवा का द्रव्यमान उच्च दबाव वाले द्रव्यमान से मिलने पर बॉम्ब साइक्लोन होता है.
इसमें कम दबाव वाले द्रव्यमान में दबाव 24 घंटों में कम-से-कम 24 मिलिबार तक गिर जाता है.
यूएस नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक इस साल रिकॉर्डतोड़ ठंड पड़ रही है.
इस तूफान का प्रभाव जानलेवा भी हो सकता है.
आर्कटिक ब्लास्ट की वजह से अमेरिका में 'बॉम्ब साइक्लोन' आया है.
अमेरिका में इस वक्त भयानक सर्दी पड़ रही है.