अमेरिकी राष्ट्रपति की कार द बीस्ट

अमेरिका राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स माना जाता है. उनकी सुरक्षा अभेद होती है.

अमेरिकी राष्ट्रपति की गाड़ी भी खास होती है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लिमोजीन से चलते हैं. जिसे द बीस्ट कहा जाता है.

द बीस्ट दुनिया की सबसे सुरक्षित कार है. चलिए आपको डोनाल्ड की इस खास कार के बारे में बताते हैं.

ट्रंप की कार का नाम द बीस्ट है, जिसे दुनिया की सबसे सेफ कार माना जाता है.

रिपोर्ट्स की माने तो इस कार पर गोली और बम-बारूद का कोई असर होता है.

इस कार का वजन 20,000 पाउंड है. जिसमें मॉडर्न सिक्योरिटी और कम्युनिकेशन सिस्टम है.

इस कार की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर है. यह बुलेटप्रूफ है. इसके साथ ही ये केमिकल अटैक का भी सामना कर सकती है.

कार में नाइट-विजन सिस्टम, आंसू गैस फायरिंग के अलावा कई सिस्टम हैं. इसके दरवाजे के हैंडल में करंट भी लाया जा सकता है.

इतना ही नहीं, इस कार में राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का खून एक छोटे रेफ्रिजेरेटर में मौजूद रहता है.