कभी स्टॉक ब्रोकर के तौर पर काम किया करते थे अमित शाह

अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था.  

अमित शाह की शुरुआती पढ़ाई मेहसाणा में हुई थी. उन्होंने 1981 में ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल, अमहमदाबाद से 12 वीं पास की.

बाद में उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद से बीएससी की. उन्ही दिनों वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़ गए थे.

बायोकेमिस्ट्री में बी.एससी करने की डिग्री लेने के बाद अमित शाह ने अपने पिता के बिजनेस को ज्वाइन कर लिया था.

बाद में उन्होंने स्टॉक ब्रोकर के तौर पर काम किया.  

बीएससी ग्रेजुएट अमित शाह अहमदाबाद के को-ऑपरेटिव बैंक में नौकरी कर चुके हैं.  

वे कम आयु में ही पहले संघ से फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (AVBP) से जुड़ थे.

आगे चलकर भाजपा से जुड़कर प्रत्यक्ष राजनीति में आ गए थे.

पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात 1982 में आरएसएस के शिविर में हुई थी.