शेविंग क्रीम से सिर्फ दाढ़ी ही नहीं बनाई जाती है. रोजमर्रा के छोटे-मोटे काम भी निपटाए जा सकते हैं. चलिए उनके बारे में बताते हैं.
रोज पहनी जाने वाली सोने-चांदी की ज्वेलरी की चमक कुछ दिनों बाद फीकी पड़ जाती है. लेकिन शेविंग क्रीम से उस चमक को आसानी से वापस लाया जा सकता है.
सोने-चांदी की ज्वेलरी पर शेविंग क्रीम को लगाएं और हल्का रगड़ें. 10 मिनट तक इसे छोड़ दें. उसके बाद इसे साफ पानी से धोकर सुखा लें.
किचन के कई सारे एप्लायंसेस स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं. इसे नॉर्मल डिशवॉश से क्लीन करने में समय लगता है.
शेविंग क्रीम से इसे मिनट भर में साफ किया जा सकता है. इसके लिए एक साफ कपड़े पर शेविंग क्रीम डालें और इसे स्टेनलेस स्टील आइटम पर रब करें, थोड़ी देर में ये चमकने लगेगा.
अगर कोई पुराना दरवाजा है और उसके नट-बोल्ट्स से आवाज आती है तो शेविंग क्रीम से उसे खत्म किया जा सकता है.
कालीन को बार-बार धोना बहुत मुश्किल काम होता है. अगर इसपर दाग लग गया तो उसे हटाना मुसीबत बन जाता है.
इसके लिए शेविंग क्रीम सबसे बेहतर उपाय है. क्रीम को दाग वाली जगह पर लगाएं और कुछ मिनट के बाद उसे साफ कर दें.
कई बार ऐसा होता है कि नेल पेंट जल्दी रिमूव नहीं होता है. शेविंग क्रीम से इसे आसानी से रिमूव किया जा सकता है.
इसके लिए नेल पेंट वाली जगह पर क्रीम लगाएं और उसे 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद कपड़े से इसे साफ कर दें.