कितनी है एप्पल के CEO की सैलरी? 

टिम कुक एप्पल के वर्तमान सीईओ हैं. उन्होंने स्टीव जॉब्स के बाद अगस्त 2011 में यह पद संभाला था.

सीईओ के रूप में अपनी भूमिका से पहले, टीम कुक एप्पल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रह चुके हैं.

एप्पल दुनिया भर के सबसे पॉपुलर ब्रांड में से एक है. 

ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि आखिर इसके सीईओ टिम कुक की सैलरी कितनी है. 

एप्पल के सीईओ टिम कुक की एक दिन की सैलरी 1 करोड़ से भी ज्यादा है. 

साल 2021 में, उनका कुल सैलरी पैकेज 725 करोड़ रुपये था. 

फोर्ब्स के अनुसार, टिम कुक की कुल संपत्ति 14,250 करोड़ रुपये है. उनके पास Apple के तीन मिलियन से ज्यादा शेयर हैं.

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में टिम कुक का स्थान 1,565वां और फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में 1,647वां है.

टिम कुक के पास एमबीए के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री है.

एप्पल में शामिल होने से पहले, उन्होंने IBM में 12 साल बिताए थे, इंटेलिजेंट इलेक्ट्रॉनिक्स में रीसेलर डिवीजन के COO के रूप में काम किया और कॉम्पैक के लिए कॉर्पोरेट मटेरियल के प्रेजिडेंट थे.