Apple के ऑडियो एक्सेसरीज ब्रांड Beats ने ट्रांसपेरेंट ईयरबड्स Beats Studio Buds+ को लॉन्च किया है.
Courtesy - Apple Website
नए बीट्स स्टूडियो बड्स प्लस नथिंग ईयरबड्स की तरह ही ट्रांसपेरेंट डिजाइन जैसा है.
Courtesy - Apple Website
इसके साथ ही इसमें iOS पर फाइंड माई डिवाइस का भी सपोर्ट मिलता है.
Courtesy - Apple Website
कंपनी दावा कर रही है कि Beats Studio Buds+ को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 36 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है.
Courtesy - Apple Website
नए बीट्स स्टूडियो बड्स प्लस दो लिसनिंग मोड - एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और ट्रांसपेरेंसी मोड से लैस है.
Courtesy - Apple Website
इसमें गूगल फास्ट पेयर, ऑडियो स्विच, गूगल फाइंड माई डिवाइस के फीचर मिलते हैं.
Courtesy - Apple Website
इसके साथ ही इसमें iOS फीचर्स जैसे सिरी वॉयस असिस्टेंट कमांड, फाइंड माई डिवाइस के जरिए ट्रैकिंग और वायरलेस ओवर-द-एयर अपडेट का सपोर्ट मिलता है.
Courtesy - Apple Website
Beats Studio Buds+ में अपग्रेडेड माइक्रोफोन दिया गया है, जो कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइस को फिल्टर कर देता है.
Courtesy - Apple Website
Beats Studio Buds+ की कीमत 169.99 डॉलर ( करीब 14,000 रुपये) है. इसे स्टैंडर्ड ब्लैक, गोल्ड और आइवरी कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.
Courtesy - Apple Website