अप्रैल में ऐसे करें गुलाब की देखभाल

अप्रैल का महीना गुलाब के पौधे की देखभाल के लिए बहुत जरूरी होता है. इस समय गर्मियों की शुरुआत हो चुकी होती है.

अगर इस समय गुलाब की सही देखभाल नहीं की गई तो गर्मियों में पौधा खराब हो सकता है.

गर्मियों में गुलाब के पौधे को शेड में रखना बहुत जरूरी है. नहीं तो आपके पौधे सूख सकते हैं.

गुलाब के पौधे को सुबह और शाम दोनों समय पानी देना चाहिए. पौधे की ड्रेनेज अच्छी होनी चाहिए ताकि पानी रुकने से फंगस न लगे.

गर्मियों में गुलाब के पौधे में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें.

घर की बनाई खाद जैसे वर्मी कम्पोस्ट, सूखी चाय की पत्ती और केले के छिलके का पाउडर आपके काम आ सकती है.

महीने में एक बार ही ये खाद डालें. अप्रैल में गुलाब के पौधे की सही देखभाल से गर्मियों में भी पौधा स्वस्थ और फूलों से भरा रहेगा.

गर्मियों में गुलाब के पौधे की हार्ड क्लिनिंग नहीं करनी चाहिए.