रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भाजपा ने लोकसभा चुनाव में मेरठ सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
राम बनकर घर-घर में मशहूर हुए अरुण गोविल ने अपना नामांकन फाइल कर दिया है.
मेरठ में जन्मे अरुण गोविल ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है.
अरुण गोविल के पास 375000 रुपये कैश है, जबकि बैंक अकाउंट में 10,34,9071 रुपये जमा हैं.
टीवी के राम के पास पुणे में 13194 वर्ग फुट का प्लॉट है, इसके अलावा वो एक ऑफिस के भी मालिक है. जिसकी मौजूदा कीमत 1.42 करोड़ है.
अरुण गोविल ने करीब 16 लाख रुपये म्यूचुअल फंड में और 1.22 करोड़ स्टॉक मार्केट में निवेश किया है.
अरुण गोविल के पास 14.6 लाख का लोन है, जोकि उन्होंने एक्सिस बैंक से लिया है.