एशियन गेम्स 2023 में भारत की सिफत कौर सामरा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है.
Courtesy: Instagram
सिफ्त कौर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. उन्होंने फाइनल में 469.6 अंक जुटाए. जबकि इससे पहले फाइनल में ब्रिटेन की सियोनेड मैकिनटोश के 467 अंक थे.
Courtesy: Instagram
एक वक्त ऐसा भी था, जब सिफत ने शूटिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था. लेकिन बाद में उन्होंने मन बदल लिया.
Courtesy: Instagram
दरअसल सिफत को मेडिकल की पढ़ाई और शूटिंग में से एक को चुनना था. सिफत ने शूटिंग छोड़ने का सोच लिया था. लेकिन बाद में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.
Courtesy: Instagram
पिस्टल विश्व कप और सिफत की एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की परीक्षा की तारीख एक ही थी. लेकिन सिफत ने परीक्षा छोड़ दी और वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
Courtesy: Instagram
चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में शूटर सिफत कौर ने 2 गोल्ड मेडल जीते थे.
Courtesy: Instagram
22 साल की सिफत पंजाब के फरीदकोट की रहने वाली हैं. उनका जन्म 9 सितंबर 2001 को हुआ था.
Courtesy: Instagram
सिफत कौर के पिता का नाम पवनदीप है. वो एक किसान है. उनके परिवार में कई डॉक्टर भी हैं.
Courtesy: Instagram
सिफत का छोटा भाई भी निशानेबाज है. वो स्कूल नेशनल में मेडल जीत चुका है. बाद में उन्होंने शूटिंग छोड़ पढ़ाई पर फोकस किया.
Courtesy: Instagram