यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया. ये अपराधी 5 लाख रुपए का इनामी था.
यूपी एसटीएफ की 12 सदस्यीय टीम को दो अफसर डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार नवीन और डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह लीड कर रहे थे.
डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे और अब पीपीएस अधिकारी हैं.
नवेंदु यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट में 8 साल से काम कर रहे हैं और 4 साल से प्रयागराज एसटीएफ यूनिट के प्रभारी हैं.
नवेंदु बिहार के सारण के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम भोलानाथ राय है. नवेंदु 2018 से STF में बतौर एसपी तैनात हैं.
नवेंदु कुमार को साल 2008 में राष्ट्रपति वीरता पदक और 2014 में राष्ट्रीय वीरता पदक से नवाजा गया है.
डिप्टी एसपी विमल सिंह यूपी एसटीएफ के लखनऊ मुख्यालय में तैनात हैं. विमल भी सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे.
विमल सिंह यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. साल 2018 कैडर के पुलिस अधिकारी हैं.
विमल सिंह का मुखबिरी नेटवर्क बहुत ही तगड़ा है. इसके दम पर उन्होंने पूर्वांचल में कई बड़े माफिया पर शिकंजा कसा है.
इस टीम में अनिल कुमार, ज्ञानेंद्र राय, विनय तिवारी, पंकज तिवारी, सोनू यादव, सुशील कुमार, भूपेंद्र सिंह, अरविंद कुमार और दिलीप यादव भी शामिल थे.