संसद में किस राज्य से कितने अरबपति?

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और एसोसिएशन नेशनल इलेक्शन वॉच ने सांसदों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक 53 सांसद अरबपति हैं. जबकि 306 सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ADR रिपोर्ट के मुताबिक 53 सांसद अरबपति हैं. इसमें से सबसे ज्यादा तेलंगाना के 7 सांसद अरबपति हैं.

आंध्र प्रदेश के 9 सांसद, दिल्ली के 2, पंजाब के 4, उत्तराखंड से एक, महाराष्ट्र से 6, कर्नाटक से 3 सांसद अरबपति हैं.

अगर दलों की बात करें तो बीजेपी के 14 सांसद और कांग्रेस के 6 सांसद अरबपति हैं.

टीआरएस के 7, वाईएसआरसीपी के 7, AAP के 3 और अकाली दल के 2 सांसद अरबपति हैं.

अगर देश में अमीर सांसद की बात करें तो तेलंगाना के सांसद सबसे अमीर हैं. उसके 24 सांसदों की औसत संपत्ति 262.26 करोड़ रुपए है.

763 मौजूदा सांसदों में से 306 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 194 के खिलाफ गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं.

सबसे ज्यादा आपराधिक आरोपों वाले सांसद केरल के हैं. इस प्रदेश से राज्यसभा और लोकसभा में 29 सांसद हैं. इसमें से 23 यानी 79 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

सबसे ज्यादा आपराधिक मामले में बिहार के सांसद भी पीछे नहीं हैं. 56 सांसदों में से 41 यानी 73 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

यूपी में 34 फीसदी सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. प्रदेश के 108 सांसदों में से 37 के खिलाफ मामले दर्ज हैं.