(Photo Credit: Unsplash)
सौभाग्य का प्रतीक मोर पंख श्री कृष्ण को अत्यंत प्रिय है. इसके बिना उनका पूजन अधूरा माना जाता है.
मोर पंख जितना दिखने में खूबसूरत होता है उतना ही ये चमत्कारी और प्रभावशाली माना जाता है.
घर में अगर सही जगह पर इसे रखा जाए और विशेष उपाय किया जाए तो धन समेत कई लाभ हो सकते हैं.
आपको हम 5 आसान उपाय बता रहे हैं जो आपकी जिंदगी को बदल कर रख देगा.
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो मोर पंख को घर या कार्यक्षेत्र के धन स्थान पर रख दें.
नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना चाहते हैं तो मोर पंख को गणपति की मूर्ति के बगल में लगाएं और इसे प्रवेश द्वार पर रखें.
पढ़ाई में मन नहीं लगता तो मेज के पास मोर पंख लगाएं. धीरे-धीरे पढ़ाई के प्रति एकाग्रता बढ़ने लगेगी.
अगर आपको नजर दोष का डर बना रहता है तो प्रवेश द्वार या ऐसी जगह मोर पंख लगाएं जहां सभी लोगों की नजर पड़े.
कुंडली से राहु दोष दूर करने के लिए मोर पंख को अपने साथ रखें.
डिस्क्लेमर: यहां कही गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.