(Photo Credit: Meta AI and social media)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर से बाहर निकलने पर कुछ चीजों का देखना शुभ और अशुभ बताया गया है. आइए जानते हैं अर्थी देखना शुभ संकेत मना जाता है या अशुभ.
रास्ते में अर्थी देखने पर लोगों के मन किसी अनहोनी को लेकर डर सताने लगता है जबकि ऐसा नहीं है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रास्ते में अर्थी को देखना शुभ होता है.
अर्थी दिखे तो वहीं रुक कर हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए और मृतक की आत्मा के लिए भी प्रार्थना करनी चाहिए.
ऐसी धार्मिक मान्यता है कि भोलेनाथ की बारात निकलने के पूर्व भी एक अर्थी वहां से गुजरी थी, जिसे बहुत शुभ माना गया था. ऐसे में जो भी कार्य करने के लिए आप जा रहे हैं वह निश्चित ही सफल होगा.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रास्ते में अर्थी दिखने का मतलब है कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होने वाली हैं.
यदि आप घर से बाहर निकल रहे हैं और आपको किसी की अर्थी दिख जाए तो इसका मतलब है कि आपके बिगड़े काम बनने वाले हैं.
यदि अर्थी दिखे तो उसे हाथ जोड़कर प्रणाम करें और अपने गंतव्य की ओर बढ़ जाएं. ऐसा माना जाता है कि मृतक आपके सारे दुख व कष्ट को अपने साथ मृत्यु लोक ले जाता है.
ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि मृत्यु के बाद आत्मा परमात्मा में विलीन हो जाति है इसलिए किसी कि शवयात्रा या अर्थी को देखना शुभ माना जाता है.