नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित होता है. मां दुर्गा का एक रूप महालक्ष्मी का भी है.
कहा जाता कि नवरात्रि के नौ दिन धन प्राप्ति के उपाय करने के लिए शुभ होते हैं. मां लक्ष्मी की खास कृपा पाना चाहते हैं तो नवरात्रि पर इन उपायों को जरूर करें.
1. अगर आप अचानक पैसा पाना चाहते हैं तो शाम के समय कुएं या फिर नदी के पास दिया जलाएं.
2. शाम के समय माता लक्ष्मी को केसर वाली खीर का भोग लगाएं. साथ ही कनकधारा स्त्रोत का 9 बार पाठ करें.
3. नवरात्रि के नौ दिन सूर्योदय के बाद 11 बार मां लक्ष्मी और श्री सूक्त का पाठ करें. अंत में मां लक्ष्मी की आरती करें. ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
4. नवरात्रि में पड़ने वाले शुक्रवार को कमल का फूल लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें. इससे घर में आर्थिक तंगी नहीं आएगी.
5. नवरात्रि में पीपल के पेड़ पर लाल रंग की ध्वजा चढ़ानी चाहिए. साथ ही पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए.
6. नवरात्रि पर बरगद के पेड़ की जड़ लाकर तिजोरी में रखें. इससे आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी.
7. नवरात्रि में छोटी लड़कियों को छोटे पर्स में दक्षिणा रखकर लाल रंग के गिफ्ट के साथ भेंट करें.
8. नवरात्रि के दौरान अपने घर में सोना-चांदी की भी जरूर खरीदें. इसके बाद उसे माता के पैरों में रख दें.