Image Credit: Pixabay
यह रेखा छोटी अंगुली के नीचे समानांतर पायी जाती है. जितनी साफ़ सुथरी और स्पष्ट होगी,उतना ही उत्तम वैवाहिक जीवन होगा.
शादी की रेखा
चन्द्र पर्वत अथवा शुक्र पर्वत पर छोटी छोटी महीन रेखाओं का पाया जाना प्रेम की सूचना देता है. जब ये पर्वत विशेष रूप से गुलाबी हो तो प्रेम संबंध की शुरुआत होती है.
प्रेम की रेखा
विवाह रेखा के ऊपर और शुक्र पर्वत की जड़ में संतान रेखाएं होती हैं. यहां पर पाए जाने वाले क्रॉस, तिल और शाखा हमेशा संतान उत्पत्ति में बाधा पहुंचाते हैं.
संतान की रेखा
शनि पर्वत पर पायी जाने वाली रेखा और हाथ में ऊपर की उठने वाली रेखा रोजगार का क्षेत्र निर्धारित करती हैं. हाथ में जिस पर्वत की स्थिति या जिस रेखा की स्थिति सबसे ज्यादा मजबूत हो वही रोजगार का क्षेत्र व्यक्ति का होता है.
रोजगार की रेखा
जीवन रेखा से बुध पर्वत की ओर जाने वाली रेखा से स्वास्थ्य के बारे में जाना जा सकता है. जीवन रेखा से भी इस बारे में कुछ सूचना मिल सकती है. इस रेखा पर अगर वर्ग हो तो बहुत उत्तम होता है अन्य चिन्ह अच्छे नहीं होते.
स्वास्थ्य की रेखा
धन की कोई विशेष रेखा नहीं होती. इसके लिए कुछ विशेष चिन्ह जिम्मेदार होते हैं. बृहस्पति पर्वत पर सीधी रेखा का होना. सूर्य पर्वत पर दोहरी रेखा का होना या हाथ में त्रिभुज का होना व्यक्ति को धनवान बनाता है.
धन की रेखा
जीवन रेखा को ही आयु रेखा कहा जाता है. परन्तु हाथ में तमाम अन्य चिन्हों से आप आयु के बारे में जान सकते हैं.
आयु की रेखा
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.