असूस ने दो मॉडल्स ASUS ROG Phone 7 और ASUS ROG Phone 7 Ultimate को लॉन्च कर दिया है. ये दोनो हैंडसेट खास कूलिंग सॉल्यूशन के साथ आए हैं.
ASUS के इन दोनों गेमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 720Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है.
दोनों नए डिवाइसेस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आ रहे है जो Android 13 पर रन करते हैं.
फोन के पीछे की तरफ 50MP+13MP+8MP का कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है.
इसमें मिलने वाली 6000mAh बैटरी को 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
नए मॉडल में इनविज़िबल अल्ट्रासोनिक बटन और मोशन सेंसर ट्रिगर दिए गए है. जो मोशन कंट्रोल जेस्चर और सेंसिटिविटी में बेहतर है.
ASUS ने अपने नए फोन में इंटीग्रेटेड थर्मोइलेक्ट्रिक एआई कूलिंग दिया है जो फोन का टेंपरेचर को कम रखने में मदद करता है.
ASUS ने ROG Phone 7 में ट्यून्ड स्पीकर सेटअप दिया है. इसमें दो 5-मैग्नेट 12×16 सुपर लाइनर स्पीकर्स लगाए गए हैं.
ASUS ROG Phone 7 के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले की कीमत 74,999 रुपये है. ASUS ROG Phone 7 Ultimate के 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 99,999 रुपये हैं.