बच्चों के हाथ में किस उम्र में मोबाइल देना सही?

(Photo Credit: Unsplash

मौजूदा समय में फोन हमारे जीवन का इतना अभिन्न हिस्सा बन गया है कि क्या बच्चे क्या बूढ़े सब दिनभर फोन में ही घुसे रहते हैं.

आज के समय में बच्चों को फोन का एडिक्शन हो गया है और इसे चलाने में तो वो मास्टर हैं. लेकिन बच्चों को फोन देने की एक निश्चित उम्र होती है.

बहुत ज्यादा स्क्रीन टाइम उनकी आंखों और हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है.

स्क्रीम टाइम अधिक होने से उन्हें शारीरिक स्वास्थ्य समस्याएं और मानसिक दिक्कतें हो सकती हैं.

वहीं जाने माने अमेरिकी बिजनेसमैन बिल गेट्स ने बताया कि बच्चों को किस उम्र में फोन देना चाहिए.

दरअसल बिल गेट्स ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने बच्चों को 14 साल की उम्र तक फोन रखने की अनुमति नहीं दी थी.

14 साल की उम्र तक वो अपने बच्चों का स्क्रीन टाइम तय करते थे और उन्हें सिर्फ होमवर्क या पढ़ाई के लिए ही फोन देते थे.

बिल गेट्स के तीन बच्चे हैं जिनकी उम्र 20, 17 और 14 वर्ष है.

वहीं 2016 में किड्स एंड टेक: द इवोल्यूशन ऑफ टुडेज डिजिटल नोटिस की एक रिपोर्ट के अनुसार बच्चों को 10.3 साल की उम्र के बाद ही स्मार्टफोन देना चाहिए.