अतीक वसूलता था चुनाव टैक्स, गुलाबी और सफेद पर्ची पर लिखा होता था रेट

माफिया अतीक अहमद के मरने के बाद एक तरफ जहां कई राज दफन हो गए तो कई बड़े खुलासे हो रहे हैं.

हत्या, जानलेवा हमला, डकैती, अपहरण, अवैध वसूली जैसे 150 से ज्यादा गंभीर अपराधिक मुकदमों में नामजद अतीक को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है.

यह खुलासा चुनाव टैक्स को लेकर हुआ है. अतीक न सिर्फ बड़े बिल्डर और बड़े कारोबारियों से चुनाव टैक्स वसूलता था बल्कि छोटे व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को भी निशाने पर रखता था और वसूली करता था.

टैक्स वसूली के लिए 2 अलग-अलग रेट और अलग अलग रंग की पर्ची बनाई गई थी. एक गुलाबी और दूसरी सफेद. फिर ये पर्ची कारोबारियों को दी जाती थी.


सफेद पर्ची का रेट पांच लाख से ऊपर रखा जाता था और यह सिर्फ बड़े कारोबारियों को दिया जाता था.

वहीं गुलाबी पर्ची छोटे व्यवसाय करने वाले कारोबारियों को दी जाती थी. और इसका रेट 3 लाख से 5 लाख के बीच होता था. 

हैरानी की बात ये है कि माफिया अतीक इन पर्चियों से जो पैसे की वसूली करता था उसे कैश में न लेकर सीधे अकाउंट में लेता था.

5 बार विधायक और 1 बार सांसद रहे अतीक ने अपराध का दामन थाम अरबों का अवैध साम्राज्य खड़ा किया.   

यूपी की योगी सरकार ने अतीक की कई अवैध संपत्तियों को कुर्क किया. लेकिन अब भी कई बेनामी संपत्तियों का खुलासा हो रहा है.