56 साल पहले लगा था दुनिया का पहला ATM

दुनिया में पहली बार एटीएम का इस्तेमाल 56 साल पहले साल 1967 में 27 जून को हुआ था. ये एटीएम ब्रिटेन में लगा था.

ब्रिटेन के लंदन में इनफिल्ड कस्बे में पहला एटीएम शुरू किया गया था. यह बार्कलेज बैंक का एटीएम था.

Courtesy: Wikipedia

जॉन शेफर्ड बैरोन की अगुवाई में इंजीनियर्स की टीम ने एटीएम मशीन को बनाया था. शेफर्ड ब्रिटिश कंपनी डे ला रू के लिए काम करते थे.

Courtesy: Wikipedia

जॉन शेफर्ड को एटीएम मशीन बनाने का आइडिया चॉकलेट वेंडिंग मशीन को देखकर आया था.

पहली एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए शेफर्ड बैरोन ने किसी कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया था. 

शेफर्ड बैरोन ने एटीएम में कार्बन 14 से प्रिटेंड एक चेक लगाया था. मशीन चेक का अकाउंट से मिलान करती थी और कैश बाहर निकलता था.

जॉन शेफर्ड ने ही एटीएम से पैसे निकालने के लिए 4 अंकों का पिन डालने की प्रक्रिया की शुरुआत की थी.

जॉन शेफर्ड बैरोन का भारत से भी कनेक्शन है. 23 जून 1925 को शेफर्ड का जन्म भारत के शिलॉन्ग में हुआ था.

Courtesy: Wikipedia

भारत में पहली बार एटीएम का इस्तेमाल मुंबई में किया गया था. इसे  साल 1987 में एचएसबीसी बैंक की ब्रांच में लगाया गया था.