इस मुग़ल सुल्तान ने लगवाया था जुए और शराब पर बैन

महान मुग़ल सम्राटो में गिने जाने वाले औरंगजेब का जन्म 4 नवम्बर 1618 को गुजरात के दाहोद जिले में हुआ था.

औरंगजेब मुग़ल शासक शाहजहां और मुमताज  बेगम की 14 संतानों में छठी संतान था.

महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद ज़िले के ख़ुल्दाबाद नामक शहर में औरंगजेब का मकबरा स्थित है.

औरंगजेब का निकाह 18 मई 1637 ई. को फारस के राजघराने की “दिलरास बानो बेगम” के साथ हुआ था.

मुग़ल काल में औरंगजेब का शासन 31 जुलाई 1658 से 3 मार्च 1707 तक रहा.  

आगरा पर कब्ज़ा कर जल्दबाजी में औरंगजेब ने अपना राज्याभिषेक “अबुल मुजफ्फर मुहउद्दीन मुजफ्फर औरंगजेब बहादुर आलमगीर” की उपाधि से 31 जुलाई 1658 ई. को करवाया था.

देवराई के युद्ध में सफल होने के बाद 15 मई 1659 ई. को औरंगजेब ने दिल्ली में प्रवेश किया व शाहजहाँ के शानदार महल में 5 जून 1659 ई. को अपना दूसरा राज्याभिषेक संपन्न करवाया था.

अपने शासनकाल के दौरान औरंगजेब ने अपने साम्राज्य में जुए और शराब पर प्रतिबंध लगा दिया था, क्योंकि यह इस्लाम के खिलाफ था, औरंगजेब ने कुरान को अपने शासन का आधार बनाया था. 

साथ ही सिक्के पर कलमा खुदवाना, भांग की खेती करना, गाना-बजाना आदि पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया था.