अयोध्या में भव्य राम मंदिर ईटों और गारे में आकार ले रहा है.
भगवान राम के इस मंदिर से भारत में लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है.
ये मंदिर इतना भव्य होने वाला है कि इसके बनने के बाद अयोध्या सबसे बड़े धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर उभरकर आएगा.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण में 1800 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान था.
1800 करोड़ के इस आंकड़े में निर्माण, सामग्री, मशीनरी, श्रम और अन्य प्रशासनिक खर्चों की लागत शामिल है.
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स कह रही हैं कि अंतिम लागत 3200 करोड़ होने की संभावना है.
विशाल ग्रेनाइट पत्थरों को तराशने से लेकर बेहतरीन नक्काशी और मंदिर परिसर के निर्माण में भारी खर्च किया जा रहा है.
मंदिर स्थल के अलावा आसपास की सड़कों, पैर्किंग सुविधाओं और उद्यानों को भी विकसित किया जाएगा.
सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम और प्रशिक्षित कर्मियों सहित यहां व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है.
राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को पीएम मोदी के हाथों होगी.