WIPRO: वनस्पति घी बनाने  से लेकर देश की लीडिंग  IT कंपनी तक

अजीम प्रेमजी भारत के प्रमुख बिजनेस टाइकून में से एक हैं और विप्रो लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष हैं.

-------------------------------------

-------------------------------------

24 जुलाई, 1945 को मुंबई में जन्मे अजीम प्रेमजी ने साल 1966 में 21 साल की उम्र में विप्रो का नियंत्रण संभाला था.  

-------------------------------------

उन्हें भारतीय आईटी इंडस्ट्री के सम्राट के रूप में भी जाना जाता है. हालांकि, एक समय था जब उनके पिता मोहम्मद प्रेमजी को बर्मा के राइस किंग के नाम से भी जाना जाता था.

अजीम प्रेमजी के बिजनेस संभालने से पहले कंपनी का नाम वेस्टर्न इंडिया वेजिटेबल प्रोडक्ट्स लिमिटेड था और वे वनस्पति घी, और तेल जैसे प्रोडक्ट बनाते थे. 

-------------------------------------

अजीम ने कंपनी को संभाला और इसके कारोबार को अलग-अलग सेक्टर्स में फैलाया. उन्होंने बेकरी फैट्स, टॉइलेटरीज, साबुन और लाइटिंग प्रोडक्ट्स बनाना शुरू किया. 

-------------------------------------

साल 1977 में जब सरकार ने विदेशी कंपनियों को बाहर का रास्ता दिखाया तो IT कंपनी IBM को भी निकलना पड़ा और यहां से अजीम को एक नया मौका मिला. 

-------------------------------------

उन्होंने WIPRO की शुरुआत की और यह देखते ही देखते देश की लीडिंग IT कंपनी बन गई. 

-------------------------------------

सफल बिजनेसमैन होने के साथ-साथ अजीम प्रेमजी समाजसेवी भी हैं. उन्होंने 2001 में, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की स्थापना की.

-------------------------------------

आपको बता दें अजीम प्रेमजी देश के सबसे बड़े दानदाताओं में से एक हैं. 

-------------------------------------