घूमने के लिए शानदार हैं ये जगहें

Image Credit: Meta AI

ट्रेवल का शौक हर किसी को होता है. जब भी मौका मिलता है तो हम अपनी पसंदीदा जगह घूमने जाते हैं.

Image Credit: Meta AI

लेकिन कई लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कहां घूमने जााएं? उनके जेहन में कश्मीर के अलावा किसी और जगह का नाम नहीं आता है.

Image Credit: Meta AI

लेकिन भारत में 3 ऐसी जगह है, जो किसी जन्नत से कम नहीं है. चलिए आपको उन बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं.

Image Credit: Meta AI

मेघालय में डॉकी नदी बहती है. जिसे उम्नगोट नदी भी कहा जाता है. यह नदी भारत- बांग्लादेश सीमा से सटे मावलिननॉन्ग गांव से होकर गुजरती है.

Image Credit: Meta AI

इस नदी का पानी इतना साफ है कि इसकी गहराई में हर चीज साफ दिखती है. इस नदी में बोटिंग करना किसी जन्नत से कम नहीं है.

Image Credit: Meta AI

लद्दाख की पुगा घाटी प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल के लिए फेमस है. यह अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को आकर्षित करती है.

Image Credit: Meta AI

पुगा घाटी से कुछ दूर त्सो मोरीरी झील है. यह दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक है. यह झील अपने क्रिस्टल-साफ पानी के लिए जानी जाती है.

Image Credit: Meta AI

कलसुबाई महाराष्ट्र की एक फेमस पर्वत चोटी है, जिसे महाराष्ट्र का माउंट एवरेस्ट भी कहा जाता है. यह किसी जन्नत से कम नहीं है.

Image Credit: Meta AI

इस पर्वत की चोटी पर एक फेमस मंदिर है. यह मंदिर कुलसुबाई देवी को समर्पित है. यहां गर्मी में ठंड लगती है और सर्दी में बर्फ से ढक जाती है.

Image Credit: Meta AI