गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है. गोवा भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है.
गोवा में बेहद शानदार वाटरफॉल, किले और चर्च हैं. हालांकि, गोवा अपनी समुद्री बीच के लिए जाना जाता है.
गोवा में बेहद सुंदर और फेमस बीच हैं. आइए गोवा के कुछ शानदार समुद्री बीच के बारे में जानते हैं.
1. मिजोरिम बीच मिजोरिम बीच नॉर्थ गोवा में है. इसे टर्टल बीच के नाम से जाना जाता है. मिजोरिम बीच गोवा के सबसे शांत समुद्री तट में से एक हैं.
2. बागा बीच बागा बीच गोवा के सबसे फेमस बीच में से एक है. गोवा की सबसे शानदार नाइट लाइफ बागा बीच में होती है. यहां का सीफूड बेहद लजीज होता है.
3. कैंडोलिम बीच कैंडोलिम बीच गोवा के सबसे लंबे समुद्री बीच में से एक है. ये बीच अहुआडा किले से शुरू होता है. इस बीच पर सुंदर गोवा देखने को मिलेगा.
4. अंजुना बीच अंजुना बीच गोवा का सबसे फेमस बीच है. लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ अंजुना बीच पर ही मिलेगी. अंजुना बीच नॉर्थ गोवा में आता है.
5. वागाटोर बीच वागाटोर गोवा के सबसे सुंदर बीच में से एक है. वागाटोर बीच में बहुत ज्यादा भीड़ नहीं होती है. सुबह-सुबह यहां का नजारा शानदार होता है. इस बीच पर सनबर्न फेस्टिवल भी होता है.
6. पालोलेम गोवा का पालोलेम बीच सफेद रेत और नारियल के पेड़ों के लिए जाना जाता है. इस बीच पर कई एक्टिविटी करने को मिलती है. पालोलेम बीच कर्नाटक के पास में है.
7. अरम्बोल बीच गोवा के इस बीच पर विदेशी लोग ज्यादा देखने को मिलेंगे. अरम्बोल बीच लगभग 2.5 किमी. लंबा है. इस बीच पर काफी चट्टानें हैं.