घर में है रोका या शादी तो लगा सकते हैं ये मेहंदी डिजाइन

Photo: Meta AI/Instagram

शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है और सभी शादी वाले घरों में शादी की तैयारियों को लेकर चहल-पहल भी बढ़ गई है.

शादी में पहनने के लिए लोगों ने अपने आउट्फिट भी चुनना शुरू कर दिया है, लेकिन महिलाएं केवल आउट्फिट पर ही ध्यान नहीं देती हैं.

महिलाएं चाहती हैं कि शादी के हर इवेंट में उनका लुक अलग रहे. एक अच्छे लुक के लिए बहुत सारे एलिमेंट्स की जरूरत होती है.

उन्हीं एलिमेंट्स में से एक है मेहंदी, शादियों में इसे लगाना शुभ माना जाता है.

आइए हम कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन बताते हैं जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी.

इस शादी के सीजन में आप फ्लोरल डिजाइन की मेहंदी लगा सकते हैं, फ्लोरल डिजाइन की मेहंदी हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा देती है.

बेल मेहंदी डिजाइन ये डिजाइन आपके शादी और रोका पर आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देगी.

चेन पैटर्न डिजाइन की मेहंदी फूलों और जालीदार पैटर्न से मिल कर बनता है. ये डिजाइन रोका के लिए एक अनोखा लेकिन सुंदर मेहंदी डिजाइन है.

मंडाला डिजाइन की मेहंदी भी काफी पसंद किया जाता है. बेहद बारीकी से बना ये डिजाइन काफी खूबसूरत लगता है.

पीकॉक डिजाइन की मेहंदी भी काफी पसंद किया जाता है. ये डिजाइन भी आपको और लोगों से अलग दिखने में मदद करता है.