Images Credit: Meta AI
विंटर सीजन घूमने वालों के लिए बेहद खास होता है. इन दिनों मिलने वाली छुट्टियों को बहुत से लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमकर बिताना चाहते हैं.
अगर आप भी दिसंबर की छुट्टियों में दोस्तों या परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप इन 7 खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं.
गोवा दिसंबर के महीने में घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है. गोवा का माहौल क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टियों से भरा होता है.
सर्दियों में बर्फ की चादर से ढका मनाली पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है. बर्फीले पहाड़ और देवदार के जंगल इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.
उतराखंड के चमौली जिले का औली हिमालय की बर्फीली चोटियों के शानदार नजारों के लिए जाना जाता है. अगर आप प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर का आनंद लेना चाहते हैं तो औली जरूर जाएं.
राजस्थान के जैसलमेर को गोल्डन सिटी कहा जाता है. यहां के जैसलमेर किला, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. यहां आप ऊंट सफारी का आनंद ले सकते हैं.
दिसंबर के महीने में केरल का वातावरण ठंडे और शांत वातावरण का अनुभव देता है. यहां के समुद्र तटों पर सूरज ढलने का दृश्य बेहद ही खूबसूरत होता है.
शिलांग को 'भारत का स्कॉटलैंड' कहा जाता है. यहां आप एलीफेंट फॉल्स, उमियम झील और शिलांग पीक जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं.
दिसंबर के महीने में अंडमान और निकोबार का मौसम बेहद ही खुशनुमा हो जाता है. यह जगह अपनी सफेद रेत के समुद्र तटों और साफ पानी के लिए जाना जाता है.