Images Credit: Instagram/namma_ballari_pro
भारत में ऐसे कितने मॉन्यूमेंट्स है, जिसे बनाने वाले कारीगरों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया.
माना जाता है कि कर्नाटक में बेल्लारी किले का निर्माण करने वाले फ्रांसीसी इंजीनियर को फांसी पर लटका दिया गया था.
किवदंती के मुताबिक इंजीनियर को इसलिए फांसी पर लटकाया गया था, क्योंकि किला को पास में मौजूद कुंभारा गुड्डा की पहाड़ी से ऊंचाई में छोटा बनाया गया था.
बेल्लारी पर उन दिनों हैदर अली का शासन था. कहा जाता है कि हैदर अली ने ही फ्रांसीसी इंजीनियर को फांसी की सजा सुनाई थी.
बेल्लारी किले से शहर का नजारा देखना अच्छा लगता है. यहां घूमने वाले लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ये किला सुबह 8 बजे से शाम 5 बजकर 25 मिनट तक ही खुला रहता है. इसे शाम को बंद कर दिया जाता है.
यहां ऊपर तक पहुंचने उतरने में करीब 1 घंटे लग जाते है. इसलिए छाता और पानी साथ लेकर ही जाएं.
इस किले में एंट्री फीस 25 रुपए है. यहां आपको अपना आधार आईडी दिखाना होता है. ये वीकेंड पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह है.
यह किला बेल्लारी जंक्शन से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर है. लेकिन इस स्टेशन तक दूसरे शहरों से ट्रेन मिलना मुश्किल होता है. इसलिए गुतकल जंक्शन से इस जगह जाएं.