जब बिलावल की मां बेनज़ीर आई थीं भारत

बिलावल भुट्टो की मां और पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो कई बार भारत के दौरे पर आई थीं. साल 1972, 2003 और 2005 में भारत आई थीं.

Courtesy : Wikimedia Commons

साल 1972 में पाक पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो भारत आए थे. इस दौरान उनके साथ 19 साल की उनकी बेटी बेनज़ीर भुट्टो भी थीं.

Courtesy : Instagram

जुल्फिकार भुट्टो ने बेनज़ीर भुट्टो को हिदायत दी थी कि शिमला में बिल्कुल नहीं हंसना है. ये संदेश नहीं जाना चाहिए कि सैनिक कब्जे में हैं और तुम मजे में हो.

Courtesy : Instagram

29 जुलाई 1972 को बेनजीर भुट्टो ने इंदिरा गांधी से मुलाकात की थी. इस दौरान बेनज़ीर का खूब ख्याल रखा गया था.

Courtesy : Instagram

शिमला में बेनज़ीर भुट्टो की एक झलक पाने के लिए लोग 3 घंटों एक रेस्त्रां के बाहर खड़े रहे. दरअसल भुट्टो कॉफी पीने अंदर गई थीं.

Courtesy : Instagram

जिस समय इंदिरा और जुल्फिकार शिमला समझौते पर हस्ताक्षर कर रहे थे. उस समय बेनज़ीर भुट्टो थिएटर में पाकीजा फिल्म देख रही थीं.

Courtesy : Instagram

बेनज़ीर भुट्टो साल 2003 में भी भारत आई थीं और 12 दिसंबर को पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की थी.

Courtesy : Wikipedia

इस दौरे के दौरान बेनज़ीर भुट्टो ने भारत के तत्कालीन डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात की थीं.

Courtesy : Wikipedia

पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनज़ीर भुट्टो ने साल 2005 में अपने पति आसिफ अली जरदारी के साथ अजमेर शरीफ का दौरा किया था.

Courtesy : Wikipedia