मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक हैं और उन्हें संसार में आदि-शक्ति के नाम से भी जाना जाता है. आदि-शक्ति बड़ी से बड़ी बुराई का नाश करने की क्षमता रखती हैं.
आम लोग कई तरीकों से मां की आराधना करके उनका आशीष पा सकते हैं. कोई उनके व्रत करता है तो कोई मंदिरों में दर्शन करने जाता है.
मां की आराधना का एक तरीका है हर दिन दुर्गा चालीसा पढ़ना. चालीसा का मतलब है 40 छंद, जिन्हें मां दुर्गा की स्तुति में पढ़ा जाता है.
अगर आप दुर्गा चालीसा हर रोज पढ़ते हैं तो मां आपकी नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करती हैं. दुर्गा चालीसा हर रोज पढ़ने से आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा रहती है.
दुर्गा का मतलब है साहस और शक्ति. दुर्गा चालीसा हर रोज पढ़ने से आप किसी भी मुश्किल का सामना करने की हिम्मत जुटा लेंगे.
दुर्गा चालीसा का पाठ करने से आध्यात्मिक, भौतिक और भावनात्मक शांति मिलती है. आपका मन सकारात्मकता की ओर बढ़ता है.
दुर्गा चालीसा हर रोज पढ़ने से आप खुद में एक अलग एनर्जी का अनुभव करते हैं जिससे आप लगातार जीवन में आगे बढ़ते हैं.
दुर्गा चालीसा का पाठ करने से आपके धन, ज्ञान और समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती है.
दुर्गा चालीसा का पाठ करने से परिवार में आर्थिक हानि नहीं होती है.