बाल संवारने के लिए कंघी करना बेहद जरूरी होता है. लेकिन इसके साथ ये भी जरूरी है कि कंघी कैसी होनी चाहिए? लकड़ी की कंघी बालों के लिए फायदेमंद होती है.
लकड़ी की कंघी से बाल संवारने के कई फायदे हैं. चलिए उसके बारे में आपको बताते हैं.
प्लास्टिक या मेटल की कंघी इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करती है, जिससे बालों की उलझन दूर नहीं होती है और इसको सुलझाने से बाल झड़ते हैं.
अगर लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल किया जाता है तो ये समस्या नहीं आती है और आसानी से मिनटों में बालों को संवारा जा सकता है.
प्लास्टिक के मुकाबले लकड़ी की कंघी बालों को आसानी से मैनेज करती है. इससे स्कैल्प की मालिश होती है और सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है.
लकड़ी की कंघी स्कैल्प से निकलने वाले नेचुरल ऑयल को बालों में बराबर हिस्सों में बांटने का काम करती है. जिससे बालों में चमक और सॉफ्टनेस आती है.
अगर कंघी नीम की लकड़ी से बनी हो तो बेस्ट है. इसमें नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प इंफेक्शन से भी बचाने में मददगार है.
नीम या चंदन की लकड़ी से बनी कंघी करने से उसकी खुशबू बालों को मिलती है. पसीने से होने वाली बालों की बदबू भी दूर होती है.
प्लास्टिक के मुकाबले लकड़ी की कंघी ज्यादा टिकाऊ होती है. ये जल्दी खराब भी नहीं होती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.