तुलसी के सूखे पत्तों को फेंकने की बजाय करें इस्तेमाल

पुराणों के मुताबिक तुलसी को देवी का दर्जा दिया गया है. द्वापर में कृष्ण ने तुलसी से विवाह किया था और रानी का दर्जा दिया था.

तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल श्रीकृष्ण के भोग में किया जा सकता है. इसे प्रसाद के तौर पर ग्रहण कर सकते हैं.

तुलसी के पत्ते हो या टहनी या जड़ हो, इनका इस्तेमाल अलग-अलग चीजों के लिए होता है.

अगर तुलसी का पौधा सूख जाता है तो उसकी पत्तियों का पाउडर बना लेना चाहिए और उसका इस्तेमाल खाने में करना चाहिए.

तुलसी के सूखे पत्तों को खाद के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे पौधों की मिट्टी में गाड़कर खाद बना सकते हैं.

माना जाता है कि तुलसी के पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर पर्स में रखना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

तुलसी के सूखे पत्तों को कॉपी-किताब में रखने से सकारात्मकता बढ़ती है. पढ़ाई में मन लगता है.

तुलसी की सूखी पत्तियों को गंगाजल में डालकर घर में छिड़काव करें. इससे सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

तुलसी की 7 सूखी पत्तियों को रोजाना पानी में डालकर खाने से सेहत अच्छी रहती है.