घर में जेड प्लांट लगाने  के फायदे

(Photos Credit: Getty)

आजकल के समय में लोगों को गार्डनिंग का काफी शौक होता है. शहरों में लोग अपने घर की बालकनी को पौधों से भर देते हैं.

लोग अपने घर को पौधों से सज लेते हैं. पौधों से सजा घर काफी अच्छा माना जाता है. हरियाली घर को सुंदर बनाती है.

भारत में लोग कुछ पौधे सुंदरता के लिए लगाते हैं तो कुछ पौधों को लगाने की वजह  वास्तु भी होता है.

लोग वास्तु की वजह से तुलसी और अशोक का पौधा लगाते हैं. ठीक इसी तरह बहुत सारे लोग जेड प्लांट भी लगाते हैं.

घर में जेड प्लांट लगाने से क्या होता है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. जेड प्लांट एक इंडोर प्लांट है. इसके लकी प्लांट भी माना जाता है. ये पौधा लगभग 8 फीट लंबा होता है.

2. जेड प्लांट सबसे सुंदर पौधों में से एक है. इसे घर में लगाने से घर की सुंदरता बढ़ती है. खूबसूरती के लिए भी इस पौधे को लगा सकते हैं.

3. वास्तु के हिसाब से जेड प्लांट काफी अच्छा माना जाता है. कहा जाता है कि इस पौधे को लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

4. जेड प्लांट को फ्रेंडशिप ट्री के रूप में माना जाता है. इस पौधे को घर में जहां रखेंगे वहां सकारात्मकता बनी रहेगी.

5. जेड प्लांट को घर में सही दिशा में रखना चाहिए. इस पौधे को घर की सही दिशा में रखना चाहिए.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.